उच्च वर्ग के पौधों में हरितलवक की आकृति एवं संरचना होती है :

(A) डिस्कॉइड
(B) कप के आकार की
(C) गुहिकार
(D) जालिकावत

Question Asked : UPSSSC Exam 2016

Answer : डिस्कॉइड

हरितलवक हरे रंग के लवण होते हैं, जो पौधों में प्रकाश-संश्लेषण की प्रक्रिया में भाग लेते हैं। हरितलवक में स्थायी या अस्थायी रूप से स्टार्च का संचय रहता है। विकसित पौधों की एक कोशा में 20 से 50 हरितलवक हो सकते हैं। उच्चवर्ग के पौधों में हरितलवक की आकृति डिस्कॉयड (4-6µm) समान चपटे, गोल व अण्डाकार या दीर्घवृत्ताकार प्रकार के होते है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Uchch Varg Ke Paudhe Mein Harit Lawak Ki Aakriti Evam Sanrachna Hoti Hai