उक्ति व्यक्ति प्रकरण के रचनाकार कौन है?

(A) पं. दामोदर शर्मा
(B) कवि आसुग
(C) रोडा कवि
(D) मेरुतुंग

Answer : पं. दामोदर शर्मा

Explanation : उक्ति व्यक्ति प्रकरण के रचनाकार पं. दामोदर शर्मा है। 'उक्ति व्यक्ति प्रकरण' (बारहवींशती) व्याकरण ग्रंथ है। इस पुस्तक में तत्कालीन काशी की भाषा का रूप पाया जाता है; जैसे-वेद पढ़ब, स्मृति अभ्यासिब, पुराण देखब, धर्म करब आदि प्राचीन अवधी के अध्ययन की दृष्टि से भी यह ग्रंथ अत्यंत उपयोगी है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ukti Vyakti Prakaran Ke Rachnakar Kaun Hai