उम्रकैद की सजा कितने साल की होती है?

(A) 20 वर्ष सजा
(B) 14 वर्ष सजा
(C) 30 वर्ष सजा
(D) अंतिम सांस तक

Answer : अंतिम सांस तक

Explanation : उम्रकैद की सजा कैदी की अंतिम सांस तक की होती है। सुप्रीम कोर्ट ने 25 सितंबर 2015 को एक बार फिर स्पष्ट किया था कि उम्र कैद का मतलब उम्रकैद (Life imprisonment) होता है न कि 14 साल। यानी पूरी उम्र सलाखों के पीछे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जहां एक तरफ देश में फांसी की सजा खत्म करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं वही उम्र कैद कि सजा को 14 साल माना जा रहा है। 14 साल के बाद राज्य सरकार के पास अधिकार है अगर वह चाहे तो रिहा कर सकती है, लेकिन कोर्ट के मुताबिक उम्र कैद का मतलब सारी उम्र जेल में रहना हैं। इसी तरह गोपाल विनायक गोडसे बनाम राज्य AIR 1961SC के वाद में उच्चतम न्यायालय ने कहा आजीवन कारावास का अर्थ दोषी व्यक्ति के जीवनपर्यनत तक का कारावास है, उससे कम नहीं। चूंकि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की अवधि अनिश्चित है इसलिए आजीवन कारावास एक निश्चित अवधि का कारावास नहीं है।
Tags : कानून
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Umar Kaid Ki Saja Kitne Saal Ki Hoti Hai