अंकटाड (UNCTAD) का मुख्यालय कहां है?
(A) ब्रूसेल्स
(B) जेनेवा
(C) पोर्टलई
(D) काठमांडू
Answer : जेनेवा, स्विट्जरलैंड
Explanation : अंकटाड का मुख्यालय जेनेवा स्विट्जरलैंड में स्थित है। 'अंकटाड' (UNCTAD) यानि 'संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास' पर हुए अधिवेशन से पूर्व विदेशी व्यापार तथा सहायता संबंधी समस्याओं पर प्रशुल्क दरों एवं व्यापार पर हुए सामान्य समझौते (GATT) के अंतर्गत विचार किया जाता था। इस समझौते का विकासशील देशों को आशानुरूप लाभ नहीं मिल सका। इसी कारण 'अंकटाड' की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक स्थायी अंग के रूप में 30 दिसंबर, 1964 को की गई। 'दक्षिण-दक्षिण सहयोग' (South-South Co-operation) का वास्तविक सूत्रपात वर्ष 1968 में नई दिल्ली (भारत) में आयोजित 'दिवतीय अंकटाड सम्मेलन' में विकासशील देशों में आपसी सहयोग की आवश्यकता पर बल देने के साथ हुआ।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams