यूनियन पैसिफिक रेल मार्ग कहाँ है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ‎कनाडा
(C) दक्षिणी अमेरिका
(D) अफ्रीका

Answer : संयुक्त राज्य अमेरिका

Explanation : यूनियन पैसिफिक रेल मार्ग संयुक्त राज्य अमरीका में है। यह अमरीका का सबसे लंबा तथा महत्वपूर्ण रेलमार्ग है, जिसका निर्माण 1863 से 1869 के मध्य हुआ था। यूनियन एंड सेंट्रल पैसिफिक रेलमार्ग (Union and Central Pacific Railway) पूर्वी तट पर स्थित उत्तरी अमरीका के सबसे बड़े नगर न्यूयॉर्क को पश्चिमी तट के सबसे बड़े बंदरगाह सेनफ्रांसिस्को एवं महानगर व सांस्कृतिक राजधानी लॉस एंजिल्स से जोड़ता है। बता दे कि विश्व में रेलमार्गों की लंबाई की दृष्टि से अमेरिका का प्रथम स्थान है। इसके बाद चीन, कनाडा एवं भारत का स्थान आता है। प्रथम रेलमार्ग का निर्माण 1835 में ग्रेट ब्रिटेन में हुआ, जबकि पहली रेलगाड़ी मैनचेस्टर में लिवरपूल के लिए रवाना हुई। इसके चालक उसके निर्माता स्वयं जॉर्ज स्टीफेंसन थे।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी विश्व का भूगोल
Related Questions
Web Title : Union Pacific Rail Marg Kaha Hai