ऊंट कितने दिन में पानी पीता है?

(A) 5 दिनों के बाद
(B) 15 दिनों के बाद
(C) एक महीनें में
(D) जरूरत के हिसाब से कभी भी

Answer : जरूरत के हिसाब से कभी भी

Explanation : ऊंट पानी मिलने पर तो हर दिन पानी पीता है। लेकिन पानी न मिलने पर वह एक हफ्ते से ज्यादा दिनों तक बिना पानी पिए रह सकता है। दरअसल एक स्वस्थ ऊंट के शरीर का तापमान दिनभर में 34 डिग्री सेल्सियस से 41.7 डिग्री सेल्सियस के बीच में बदलता रहता है जिससे ऊंट पसीने के रूप में पानी के क्षय को रोकता है, जब वातावरण में तापमान बढ़ता है। ऊँट के पीठ पर बना कूबड़ इसमें विशेष भूमिका निभाता है। कूबड़ वसा के बने होते हैं। कूबड़ में अतिरिक्त वसा संचित रहती है। जब भोजन की कमी होती है लो ऊँट की शारीरिक क्रियाओं के लिए ऊँट को भोजन इसी वसा से मिलता है। भोजन के अतिरिक्त इस कूबड़ की वसा का उपयोग पानी की कमी को पूरा करने के लिए भी किया जाता है। जब पानी की कमी होती है तो कूबड़ की वसा के ऑक्सीकरण के द्वारा पानी की कमी की पूर्ति होती है। सामान्यतः लोग समझते हैं कि ऊँट अपने प्रथम आमाशय की थैली में पानी को भंडारित कर लेता है। और आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग कर लेता है। परंतु अनुसंधानों से पता चला है कि प्रथम आमाशय में जो तरल पदार्थ पाया जाता है वह पानी के बजाय पाचक रस जैसा होता है।
Tags : राजस्‍थान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Unt Kitne Din Mein Pani Pita Hai