UP B.Ed Online GK Mock Test in Hindi Question and Answers MCQs

UP B.Ed Online Mock Test in Hindi: Practice Online for UP B.Ed JEE 2022 (Arts Stream) with Top Uttar Pradesh GK Question Answer Online Test Series based on UP Current Affairs. Get Free UP B.Ed Mock Tests, UP B.Ed Sample Papers and UP B.Ed Study Materials.

UP BEd JEE 2022: उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह विशेष मॉक टेस्ट तैयार किया गया है। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2022 को प्रदेश के सभी 75 जिलों में किया जाएगा। इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय (एमजेपीआरयू), बरेली की ओर से किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में बीएड कोर्स में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार इस टेस्ट के माध्यम से अपनी तैयारी को जांच सकते है। तो शुरू करते है–

1. उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?

  • (A) चंद्रभानु गुप्ता
  • (B) सुचेता कृपलानी
  • (C) गोविंद वल्लभ पंत
  • (D) योगी आदित्यनाथ

2.उत्तर प्रदेश राज्य के किस शहर में उच्च न्यायालय स्थित है?

  • (A) लखनऊ में
  • (B) कानपुर में
  • (C) प्रयागराज में
  • (D) मेरठ में

3. उत्तर प्रदेश राज्य में विद्युत् उत्पादन का प्रमुख स्रोत क्या है?

  • (A) कोयला
  • (B) पेट्रोलियम
  • (C) प्राकृतिक गैस
  • (C) परमाणु ऊर्जा

4. मानव सेवा के लिए स्थापित रेडक्रॉस का मुख्यालय कहां स्थित है?

  • (A) बर्लिन
  • (B) पेरिस
  • (C) जेनेवा
  • (D) विएना

5. पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?

  • (A) सिंधी
  • (B) गुरुमुखी
  • (C) देवनागरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

6. प्लांड इकोनॉमिक फॉर इंडिया के लेखक कौन हैं?

  • (A) डॉ. विश्वेश्वरैया
  • (B) महबूब-उल-हक
  • (C) अमर्त्य सेन
  • (D) जयप्रकाश नारायण

7. राज्यसभा एक स्थायी सदन है, जो कभी भी भंग नहीं होता, इसके सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

  • (A) 10 वर्ष
  • (B) 6 वर्ष
  • (C) 4 वर्ष
  • (D) 7 वर्ष

8. वायुमंडल की संरचना में धरातल से कौन सा मंडल 32-60 किमी के मध्य स्थित है?

  • (A) बाह्यमंडल
  • (B) क्षोभमंडल
  • (C) आयनमंडल
  • (D) ओजोनमंडल

9. मध्य एशिया के स्टेपी क्षेत्र के निवासियों द्वारा बनाए गए मानवीय आवास को क्या कहते हैं?

  • (A) इग्लू
  • (B) काल
  • (C) युर्त
  • (D) तिपि

10. बच्चों में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा किस वर्ष मिशन इंद्रधनुष योजना की शुरुआत की गई?

  • (A) वर्ष 2012
  • (B) वर्ष 2010
  • (C) वर्ष 2016
  • (D) वर्ष 2014

11. जब किसी देश की प्रधान मुद्रा स्वर्ण में परिवर्तशील होती है, तो इस मौद्रिक व्यवस्था को क्या कहा जाता है?

  • (A) स्वर्णमान
  • (B) कर्ब ट्रेडिंग
  • (C) हीनार्थ प्रबंधन
  • (D) मुद्रा संकुचन

12. भारत-चीन युद्ध के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए सशस्त्र सीमा बल (SSB) का गठन किस वर्ष किया गया?

  • (A) वर्ष 1963
  • (B) वर्ष 1960
  • (C) वर्ष 1958
  • (D) वर्ष 1965

13. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) किसके द्वारा होती है?

  • (A) बिना किसी प्रोसेसर के
  • (B) एक प्रोसेसर द्वारा
  • (C) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
  • (D) दो या दो से अधिक प्रोसेसर्स द्वारा

14. किस गर्वनर-जनरल के कार्यकाल में अहस्तक्षेप की नीति अपनाई गई?

  • (A) सर जॉर्ज बाली
  • (B) सर जॉन शोर
  • (C) चार्ल्स मेटकॉफ
  • (D) सर जॉन मैक्फरसन

15. किस अधिवेशन में मुस्लिम लीग ने कांग्रेस के साथ मिलकर एक संयुक्त समिति की स्थापना की थी?

  • (A) लखनऊ अधिवेशन (1916)
  • (B) मद्रास अधिवेशन (1914)
  • (C) कलकत्ता अधिवेशन (1917)
  • (D) दिल्ली अधिवेशन (1918)

16. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति को उसके कार्यों के संपादन एवं सलाह देने हेतु एक मंत्रिपरिषद् की व्यवस्था की गई है?

  • (A) अनुच्छेद 97
  • (B) अनुच्छेद 65
  • (C) अनुच्छेद 74
  • (D) अनुच्छेद 86

17. मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष किस तिथि को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है?

  • (A) 16 जून
  • (B) 11 अक्टूबर
  • (C) 29 अगस्त
  • (D) 23 जनवरी

18. रवीन्द्रनाथ ठाकुर द्वारा शांति निकेतन की स्थापना किस राज्य में की गई थी?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) पश्चिम बंगाल
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) कर्नाटक

19. सूर साम्राज्य के संस्थापक अफगान वंशीय शेरशाह सूरी किस युद्ध के बाद दिल्ली की गद्दी पर बैठा?

  • (A) बिलग्राम का युद्ध (1540 ई.)
  • (B) पानीपत का प्रथम युद्ध (1526 ई.)
  • (C) खानवा का युद्ध (1527 ई.)
  • (D) चन्देरी का युद्ध (1528 ई.)

20. भारत रल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?

  • (A) भगवती देवी
  • (B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  • (C) आशापूर्ण देवी
  • (D) डॉ. जाकिस हुसैन

21. दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संघ 'आसियान' (ASEAN) किस वर्ष स्थापित किया गया था?

  • (A) 31 जुलाई, 1962
  • (B) 08 अगस्त, 1967
  • (C) 18 अगस्त, 1977
  • (D) 12 सितंबर, 1972

22. संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग को विश्व का पुलिसमैन भी कहा जाता है?

  • (A) महासभा
  • (B) सुरक्षा परिषद्
  • (C) प्रन्यास परिषद्
  • (D) सचिवालय

23. कपास की खेती के लिए उपयुक्त काली मिट्टी को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?

  • (A) रेगुर मृदा
  • (B) खादर मृदा
  • (C) बाँगर मृदा
  • (D) सोनार मृदा

24. प्रसिद्ध अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी किस शास्त्रीय नृत्य में पारंगत है?

  • (A) मोहिनीअट्टम
  • (B) भरतनाट्यम
  • (C) कथकली
  • (D) कुचिपुड़ी

25. भारतेंदु हरिश्चन्द्र की प्रसिद्ध रचना कौनसी है?

  • (A) भारत-दुर्दशा
  • (B) अमृत बाजार पत्रिका
  • (C) वंदेमातरम्
  • (D) मराठा

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted