उपनिषद् का फारसी अनुवाद किस मुगल शासन काल में हुआ?

(A) शाहजहां
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

Answer : शाहजहां

Explanation : उपनिषदों का फारसी अनुवाद सिर्र-ए-अकबर है, जो कि दाराशिकोह की रचना है। इसकी रचना शाहजहां के काल में हुई। शाहजहां के बेटों में दाराशिकोह सबसे बुद्धिमान था, उसने भगवद गीता और योगवशिष्ठ उपनिषद् और रामायण का अनुवाद फारसी में करवाया। शाहजहां ने दिल्ली में एक कॉलेज का निर्माण करवाया और दारूल बका कॉलेज की मरम्मत कराई। शाहजहां के शासनकाल को स्थापत्यकला का स्वर्णिम युग कहा जाता है। शाहजहां ने दिल्ली का लालकिला, दीवाने आम, दीवाने खास, दिल्ली की जामा मस्जिद, आगरा की मोती मस्जिद बनवाई।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Upanishad Ka Farsi Anuvad Kis Mugal Shasan Kaal Me Hua