UP PCS की तैयारी कैसे करें?

Answer : सिलेबस के अनुसार तैयारी करें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) द्वारा आयोजित परीक्षा में आवेदन करने के लिए न्यूनतम 21 वर्ष आयु और स्नातक होना जरूरी है। लेकिन आप इसकी तैयारी 12वीं के बाद शुरू कर देनी चाहिए। जहां तक तैयारी की बात है, तो इस परीक्षा की मूलभूत तैयारी के लिए NCERT की पुस्तकों का अध्ययन मददगार साबित हो सकता है। इससे विभिन्न विषयों पर आपकी अवधारणाएं स्पष्ट हो जाएंगी। इसके अलावा यूपीएससी सिलेबस का अच्छी तरह अध्ययन कर लें। क्योंकि सिलेबस किसी भी परीक्षा की आत्मा होती है। UPPSC ने PCS प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम को विस्तृत रूप से प्रदान किया है। उम्मीदवारों को UPPSC PCS परीक्षा के पाठ्यक्रम को समझना और उसका पालन करना चाहिए। पाठ्यक्रम को जानने से आपको प्रासंगिक अध्ययन सामग्री चुनने, विषयों को प्राथमिकता देने आदि में मदद मिलेगी।

साथ ही रोजाना राष्ट्रीय स्तर का अखबार पढ़ना शुरू कर दें। इसके अलावा, सामान्य ज्ञान से जुड़ी साप्ताहिक/मासिक मैगजीन को पढ़ना भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। निबंध लेखन के लिए आप ज्यादा से ज्यादा लिखने की कोशिश करें। किसी भी परीक्षा में समय प्रबंधन का बड़ा महत्त्व होता है, इसलिए आप मॉक टेस्ट को यथासंभव सॉल्व करने का प्रयास करें। चूंकि उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के फिर आने की संभावना होती है, इसलिए इनको ज्यादा से ज्यादा हल भी करते रहें।
Related Questions
Web Title : Uppcs Ki Taiyari Kaise Karen