उपसहसंयोजक बंध किसे कहते हैं एक उदाहरण सहित

Answer : अमोनियम आयन (NH+4) का बनना।

Explanation : लोरी (Lori) व सिडविक (Sidgwick) (1923) के अनुसार, उपसहसंयोजक बंध (Coordinate Bond) एक विशेष प्रकार का सहसंयोजक बंध है, जिसमें दो परमाणु परस्पर साझे के एक इलेक्ट्रॉन युग्म के द्वारा बंधे रहते हैं, परन्तु साझे का इलेक्ट्रॉन युग्म केवल एक ही परमाणु द्वारा दिया जाता है। इसके अनुसार, एक परमाणु जिसकी बाह्यतम कक्षा पूर्ण होती है, दूसरे परमाणु (जिसकी बाह्य कक्षा में एक इलेक्ट्रॉन युग्म की कमी होती है) को एक इलेक्ट्रॉन युग्म प्रदान करता है। इलेक्ट्रॉन युग्म प्रदान करने वाला परमाणु दाता (Donor) तथा ग्रहण करने वाला परमाणु ग्राही (Acceptor) कहलाता है। इस बंध को दाता से ग्राही की ओर एक तीर (-) के द्वारा प्रदर्शित करते हैं।
उपसहसंयोजक बंध का उदाहरण : अमोनियम आयन (NH+4) का बनना।
Tags : विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Upsahsanyojak Bandh Kise Kahte Hai