UPSC GK Online Test in Hindi Questions and Answers

UPSC GK Online Test in Hindi– जो प्रतियोगी उम्मीदवार IAS बनने की तैयारी कर रहे है और आगामी सिविल सर्विसेज की प्री परीक्षा में बैठने वाले है। उनके लिए यह क्विज बहुत उपयोगी है। इसमें सभी विषयों के चुनिंदा प्रश्नों का समावेश किया गया है ताकि आप सही उत्तर देकर पहले प्रयास में ही सफलता पा सकें। तो आइये अपने ज्ञान को नीचे दिये प्रश्नों का उत्तर देकर जानते है।

1. संसदीय समिति प्रणाली के तहत अप्रैल से कितने समिति ने कार्य करना शुरू किया?

  • (A) 11
  • (B) 17
  • (C) 22
  • (D) 26

2. इनमें में कौन स्थायी समिति है?

  • (A) प्राक्कलन समिति
  • (B) लोक लेखा समिति
  • (C) नियम समिति
  • (D) ये सभी

3. लाभ का पद परिभाषित हुआ है?

  • (A) संविधान द्वारा
  • (B) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
  • (C) संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा
  • (D) संसद द्वारा

4. जनहित याचिका दायर की जा सकती है?

  • (A) उच्च न्यायालय में
  • (B) सर्वोच्च न्यायालय में
  • (C) दोनों में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5. प्रत्येक वर्ष किस तिथि को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है?

  • (A) 22 दिसंबर
  • (B) 2 दिसम्बर
  • (C) 7 दिसम्बर
  • (D) 5 दिसम्बर

6. बौद्ध धर्म सर्वप्रथम अपनाने वाले कौन भारतीय- यवन शासक थे?

  • (A) एण्टियोकस प्रथम
  • (B) मिनांडर द्वितीय
  • (C) एन्टोडॉट्स द्वितीय
  • (D) एन्टोडॉट्स प्रथम

7. कितने कार्य 74वें संविधान संशोधन से 12वीं अनुसूची में नगरपालिकाओं में जोड़े गए?

  • (A) 4
  • (B) 18
  • (C) 6
  • (D) 2

8. नाटक कालिदास का प्रथम नाटक कौनसा था?

  • (A) मालविकाग्निमत्रं
  • (B) विक्रमोर्वशीयम्
  • (C) अभिज्ञानशाकुन्तलम
  • (D) कुमारसम्भव

9. भारत देश में सबसे ज्यादा जज किस उच्च न्यायालय में बैठते हैं?

  • (A) इलाहबाद उच्च न्यायालय
  • (B) दिल्ली उच्च न्यायालय
  • (C) बंगलोर उच्च न्यायालय
  • (D) हरियाणा उच्च न्यायालय

10. आंध्र प्रदेश राज्य की राजधानी क्या है?

  • (A) चंडीगढ़
  • (B) विजयपुर
  • (C) जयपुर
  • (D) हैदराबाद

11. पहली बार 1970 में किस भारतीय ने मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल टाइटल जीता था?

  • (A) अदिति आर्य
  • (B) सुष्मिता सेन
  • (C) ऐश्वारिय राय
  • (D) जीनत अमान

12. भारत के केंद्र शासित प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजधानी क्या है?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) कनॉट प्लेस
  • (C) राजीव चौक
  • (D) रोहिणी

13. 1978 में भारत ने पहली बार मिस टीनएज इंटरकांटिनेंटल टाइटल किसने जीता था?

  • (A) रूही सिंह
  • (B) अदिति आर्य
  • (C) सुष्मिता सेन
  • (D) एलिज़ाबेथ अनीता रेड्डी

14. 1974 में किस भारतीय ने इंटरनेशनल टीन प्रिंसेस टाइटल जीता हैं?

  • (A) रूही सिंह
  • (B) अदिति आर्य
  • (C) राधा बर्तके
  • (D) अनीता रेड्डी

15. कबूतर को किस चीज का प्रतीक माना जाता है?

  • (A) विजय
  • (B) धर्म
  • (C) शांति
  • (D) न्याय

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted