उस्ताद फैयाज खान किस घराने के गायक हुए?

(A) बड़ौदा घराना
(B) आगरा घराना
(C) ग्वालियर घराना
(D) रंगीला घराना

Answer : बड़ौदा घराना

उस्ताद फैयाज खान बड़ौदा घराने के गायक हुए। अपने प्रभावशाली संगीत से फ़ैयाज़ ख़ाँ ने देश के सभी संगीत केन्द्रों में खूब यश अर्जित किया। इसी ख्याति के कारण बड़ौदा राजदरबार में संगीतज्ञ के रूप में उनकी नियुक्ति हुई। यहाँ पर इन्हें 'ज्ञानरत्न' की उपाधि से सम्मानित किया गया। 1938 में उन्हें मैसूर दरबार से 'आफताब-ए-मौसिकी' (संगीत के सूर्य) की उपाधि से नवाजा गया था।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ustad Fayaz Khan Became The Singer Of Which Gharanas