उत्तर भारत का सबसे बड़ा लेमिनेट सेफ्टी ग्लास प्लांट कहां स्थापित हुआ?

(A) आगरा
(B) जयपुर
(C) भोपाल
(D) अजमेर

Answer : जयपुर

Explanation : उत्तर भारत का सबसे बड़ा लेमिनेट सेफ्टी ग्लास प्लांट जयपुर में स्थापित हुआ। रामचंद्रपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित इस प्लांट में बुलेट प्रूफ ग्लास तक बनाए जा सकेंगे। यूरोपियन टेक्नोलॉजी पर आधारित इस प्लांट को अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने स्थापित किया है। कंपनी मेक इन इंडिया के तहत पिछले पांच साल से टफन्ड और इंसुलेटेड ग्लास का उत्पादन कर रही है। इसमें उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना के तहत इसकी यूनिट-2 भी स्थापित की गई है। इसमें लेमिनेट सेफ्टी ग्लास का उत्पादन किया जाएगा। नई यूनिट में यूरोपियन टेक्नोलॉजी के आधार पर लेमिनेशन लाइन का इंस्टालेशन किया गया है। इसमें सेफ्टी ग्लास जैसे पीवीबी लेमिनेटेड, सेंट्री प्लस लेमिनेटेड, कलर लेमिनेटेड, ट्रिपल लेमिनेटेड, क्रैकल ग्लास और बुलेट प्रूफ ग्लास तैयार किए जाएंंगे। प्लांट में 3000 से 6000 एमएम साइज तक के ग्लास बनेंगे।
Related Questions
Web Title : Uttar Bharat Ka Sabse Bada Laminat Safety Glass Plant Kaha Sthapit Hua