उत्तर-दक्षिण शब्द में कौन सा समास है?

(A) बहुव्रीहि
(B) द्वंद्व
(C) अव्ययीभाव
(D) द्विगु

Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

Answer : द्वंद्व समास

उत्तर-दक्षिण शब्द में द्वंद्व समास है। उत्तर-दक्षिण इस समस्तपद का समास विग्रह होगा उत्तर और दक्षिण। जैसा कि हम देख सकते है कि समास होने पर और योजक लुप्त हो रहा है एवं दोनों पद ही प्रधान हैं। अतः ये द्वंद्व समास में आयेगा। द्वंद्व समास की परिभाषा है कि जिस समास में समस्तपद के दोनों पद प्रधान हों या दोनों पद सामान हों एवं दोंनों पदों को मिलाते समय ‘और’, ‘अथवा’, ‘या’, ‘एवं’ आदि योजक लुप्त हो जाएँ, वह समास द्वंद्व समास कहलाता है। जैसे-अन्न-जल : अन्न और जल, अपना-पराया : अपना और पराया, राजा-रंक : राजा और रंक आदि।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Uttar Dakshin Shabd Mein Kaun Sa Samas Hai