उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनजाति कौनसी निवास करती हैं?

Which is the largest tribe in Uttar Pradesh?

(A) थारू
(B) गोंड
(C) चेरो
(D) खरवार

Question Asked : UPPCS 2014

Answer : थारू (Tharu tribe)

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक थारू (Tharu) जनजाति निवास करती हैं। थारू जनजाति के लोग प्रदेश के तराई क्षेत्र के 5 जिलो (महराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच व लखीमपुर) के उत्तरी भागों में निवास करते हैं। ये किरात वंश के हैं तथा कई उपजातियों में विभाजित हैं। थारू नाम की उत्पति के विषय में कुछ विद्वानों का कहना है कि ये लोग राजपूताना के 'थार' मरुस्थल से आकर यहाँ बसे हैं। अत: थारू कहलाते हैं।
Tags : उत्‍तर प्रदेश उत्तर प्रदेश प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Uttar Pradesh Me Sarvadhik Janjati Kaun Si Nivas Karati Hain