उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) प्रभुनाथ चौहान
(B) जसवंत सैनी
(C) जगदीश पांचाल
(D) हीरा ठाकुर

Answer : जसवंत सैनी

Explanation : उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जसवंत सैनी है। सहारनपुर के जसवंत सैनी की नियुक्ति राज्य सरकार ने 17 ​जून 2021 को की। लखीमपुर के हीरा ठाकुर व गाजीपुर के प्रभुनाथ चौहान को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आयोग में 25 सदस्य भी नामित किए गए हैं। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों में मुजफ्फरनगर के जगदीश पांचाल, मेरठ के हरवीर पाल, अमरोहा के चंद्र पाल खडगवंशी, नोएडा के विजेंद्र भाटी, आगरा के राकेश कुशवाहा, झांसी के जगदीश साहू, चित्रकूट के रामरतन प्रजापति, अयोध्या के बलराम मौर्य व रघुनंदन चौरसिया, चंदौली के शिव मंगल बियार, बलिया के देवेंद्र यादव, देवरिया के डॉ. त्रिपुणायक विश्वकर्मा, गोरखपुर के राम जियावन मौर्य, फतेहपुर के राधेश्याम नामदेव, अंबेडकरनगर के धर्मराज निषाद, कानपुर के अरुण पाल एवं रमेश वर्मा निषाद, मैनपुरी की ममता राजपूत लोधी, मथुरा के घनश्याम लोधी, सहारनपुर की सपना कश्यप, बुलंदशहर के रवींद्र राजौरा, बस्ती के शिवपूजन राजभर, मुरादाबाद के गिरीश वर्मा, प्रयागराज के जवाहर पटेल तथा वाराणसी के नरेंद्र पटेल शामिल हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Uttar Pradesh Pichda Varg Aayog Ke Adhyaksh Kaun Hai