उत्तर प्रदेश से कितने मुस्लिम सांसद है?

(A) 1 सांसद
(B) 4 सांसद
(C) 5 सांसद
(D) 6 सांसद

Answer : 6 मुस्लिम सांसद

उत्तर प्रदेश से 6 मुस्लिम सांसद है। जिसमें से 3 समाजवादी पार्टी (सपा) के और 3 बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के है। वही वर्ष 2014 के चुनाव में जब जब बीजेपी+ ने 73 सीटें जीती थीं, तब उत्तर प्रदेश में एक भी मुस्लिम सांसद नहीं चुना गया था। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 6 मुस्लिम संसद चुने गए है। जो इस प्रकार है–

आजम खान (रामपुर)
समाजवादी पार्टी के आजम खान रामपुर से बीजेपी की जयाप्रद के खिलाफ 109997 वोटों से जीते।

अफजाल अंसारी (गाजीपुर)
बसपा की टिकट पर चुनाव लड़े अफजाल अंसारी ने गाजीपुर से बीजेपी के मनोज सिन्हा को 119392 वोट से हराया।

डॉ. एसटी हसन (मुरादबाद)
सपा के डॉ. एसटी हसन ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के कुंवर सर्वेश कुमार को 97878 वोट से हराया।

हाजी फजलुर्रहमान (सहारनपुर)
बीएसपी के हाजी फजलुर्रहमान ने सहारनपुर की लोकसभा सीट से बीजेपी के राघव लखनपाल को 22417 वोटों से हराया।

शफीकुर रहमान बर्क (संभल)
संभल से सपा उम्मीदवार शफीकुर रहमान बर्क ने बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी को 174826 वोट से हराया।

दानिश अली (अमरोहा)
अमरोहा से बसपा के उम्मीदवार कुंवर दानिश अली ने कंवर सिंह तंवर को 63248 वोटों से हराया।
Tags : उत्तर प्रदेश प्रश्नोत्तरी राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Uttar Pradesh Se Kitne Muslim Sansad Hai