उत्तर रामचरित के लेखक कौन है?

(A) भवभूति
(B) बाणभट्ट
(C) भर्तृहरि
(D) कालिदास

Answer : भर्तृहरि (Bharthari)

Explanation : उत्तर रामचरित के लेखक भवभूति है। यह 7 अंकों का करुण प्रधान संस्कृत नाटक है। इन अंकों में रामायण के उत्तरकांड की कथा वर्णित है। राम के वन प्रत्यागमन के बाद राजगद्दी पाने से लेकर सीता मिलन तक की संपूर्ण कथाऐं कुछ कल्पना प्रसूत घटनाओं के साथ दिखाई गई हैं। यह भवभूति का सर्वश्रेष्ठ नाटक है। उत्तर रामचरित में कुल पात्रों की संख्या 30 है। इसके अतिरिक्त 6 पात्रों का उल्लेख मात्र है। उत्तर रामचरित में कुल श्लोकों की संख्या 256 है। भवभूति एक सफल नाटककार हैं। उत्तररामचरित पर अनेक टीकाएँ उपलब्ध हैं जिनमें घनश्याम, वीरराघव, नारायण और रामचंद्र बुधेंद्र की टीकाएँ प्रसिद्ध हैं। इसके अनेक भारतीय संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं। इनके अधिक प्रचलित निर्णयसागर संस्करण है, जिसका प्रथम संस्करण सन् 1899 में मुंबई से प्रकाशित हुआ था।
Tags : भवभूति
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Uttar Ramcharit Ke Lekhak Kaun Hai