Uttarakhand GK Mock Test in Hindi Questions with Answers

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण 15 प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी हमने उन प्रतियोगियों के लिए बनाया है जो कि उत्तराखंड सरकार की परीक्षाओं के अलावा एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि उत्तराखंड जीके के प्रश्न बहुत ज्यादा पूछे जाते हैं। उम्मीद है कि यह सेट आपकी मदद करेगा।

1. किस व्यक्ति को उत्तराखंड के श्रीनगर शहर व हवाई अड्डे को बचाने हेतु 1947 में मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था?

  • (A) मेजर सोमनाथ शर्मा
  • (B) गबरसिंह नेगी
  • (C) माधो सिंह भण्डारी
  • (D) मेजर शैतान सिंह

2. उत्तराखंड में कुमाऊँ रेजीमेंट पर ड़ाक टिकट कब जारी किया गया था?

  • (A) 1980
  • (B) 1983
  • (C) 1985
  • (D) 1988

3. उत्तराखंड के किस व्यक्ति को सर्वप्रथम परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था?

  • (A) मेजर सोमनाथ शर्मा
  • (B) मेजर गब्बर सिंह
  • (C) मेजर शैतान सिंह
  • (D) मेजर सौरभ कालिया

4. उत्तराखंड के किस कवि को सबसे पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

  • (A) सुमित्रा नंदन पंत
  • (B) बल्लभ डोभाल
  • (C) शैलेश मटियानी
  • (D) गंगा प्रसाद विमल

5. विज्ञानधाम उत्तराखंड के किस शहर में स्थित है?

  • (A) देहरादून में
  • (B) हरिद्वार में
  • (C) श्रीनगर में
  • (D) ऋषिकेश में

6. आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान उत्तराखंड के किस शहर में स्थित है?

  • (A) हरिद्वार में
  • (B) नैनीताल में
  • (C) पिथौरागढ़ में
  • (D) टिहरी में

7. उत्तराखंड की प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक कौन थी?

  • (A) अशोक कांत शरण
  • (B) कंचन पंत
  • (C) कंचन चौधरी भट्टाचार्य
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. ‘उत्तराखंड के गाँधी’ के नाम से किसे जाना जाता है?

  • (A) सुन्दरलाल बहुगुणा को
  • (B) इन्द्रमणि बडोनी को
  • (C) गौरा देवी को
  • (D) माधोसिंह भण्डारी को

9. साहित्य का ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाला उत्तराखंड का एकमात्र व्यक्ति कौन है?

  • (A) लीलाधर जगूड़ी
  • (B) वीरेन डंगवाल
  • (C) सुमित्रानंदन पंत
  • (D) इला चन्द्र जोशी

10. किस व्यक्ति को उत्तराखंड के गांधी के नाम से जाना जाता है?

  • (A) हरिप्रसाद टम्टा को
  • (B) इन्द्रमणि बडोनी को
  • (C) गोविन्द वल्लभ पंत को
  • (D) गौरीदत्त पाण्डेय को

11. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आई. आई. एम.) उत्तराखंड के किस शहर में स्थित है?

  • (A) देहरादून में
  • (B) काशीपुर में
  • (C) हरिद्वार में
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

12. उत्तराखंड में “राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान” किस जनपद में स्थित है?

  • (A) पौड़ी गढ़वाल में
  • (B) ऊधमसिंह नगर में
  • (C) देहरादून में
  • (D) नैनीताल में

13. उत्तराखंड के किस शहर में आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंध केंद्र स्थित है?

  • (A) देहरादून में
  • (B) चमोली में
  • (C) पिथौरागढ़ में
  • (D) टिहरी में

14. टरार अनुसंधान केंद्र उत्तराखंड के किस शहर में स्थित है?

  • (A) नैनीताल में
  • (B) ऊ.सि.न. में
  • (C) देहरादून में
  • (D) रूढ़की में

15. रक्षा कृषि शोध संस्थान उत्तराखंड के किस शहर में स्थित है?

  • (A) देहरादून में
  • (B) लैंसडोन में
  • (C) अल्मोड़ा में
  • (D) चमोली में

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted