250+ उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF Download

26. ‘उत्तराखंड’ का मातृ-राज्य कौन है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) राजस्थान

27. उत्तराखंड में स्थित मसूरी की लाल बहादुर शास्त्रा अकादमी का किससे संबंधित है?
(A) आईएएस प्रशिक्षण
(B) वन अनुसंधान
(C) आईपीएस प्रशिक्षण
(D) परमाणु शोध

28. उत्तराखंड की विशिष्ट पहचान किससे है?
(A) जनसंख्या
(B) पर्वतीय संस्कृति
(C) नैसर्गिक सौंदर्य
(D) समुन्नति

29. उत्तराखंड में भारतीय सर्वेक्षण विभाग का कार्यालय किस नगर में स्थित है?
(A) चमोली
(B) नैनीताल
(C) हरिद्वार
(D) देहरादून

30. उत्तराखंड राज्य का वन क्षेत्र कितना है?
(A) 62%
(B) 45.44%
(C) 64%
(D) 65%

31. उत्तराखंड में किस नगर में राज्य वन सेवा महाविद्यालय है?
(A) अल्मोड़ा
(B) हरिद्वार
(C) चम्पावत
(D) देहरादून

32. उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(A) 27°52′ उत्तरी अक्षांश से 30°27′ उत्तरी अक्षांश तथा 76°35′ पूर्वी देशांतर से 80व4’पूर्वी देशांतर तक
(B) 28°43′ उत्तरी अक्षांश से 31°27′ उत्तरी अक्षांश तथा 77°34’पूर्वी देशांतर से 81व02’पूर्वी देशांतर तक
(C) 28°53′ उत्तरी अक्षांश से 31°29′ उत्तरी अक्षांश तथा 77°35′ पूर्वी देशांतर से 81व5’पूर्वी देशांतर तक
(D) 29°52′ उत्तरी अक्षांश से 32°29′ उत्तरी अक्षांश तथा 78°36′ पूर्वी देशांतर से 82व6’पूर्वी देशांतर तक

33. भारतीय औषधि फार्मास्युटिकल्स निगम का कारखाना किस नगर में स्थित है?
(A) ऋषिकेश
(B) मसूरी
(C) हरिद्वार
(D) रुड़की

34. उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक सीमाएं किससे मिलती हैं?
(A) उत्तर में नेपाल एवं हिमाचल प्रदेश, पूर्व में हरियाणा, दक्षिण में उत्तर प्रदेश, पश्चिम में हिमाचल प्रदेश एवं नेपाल
(B) उत्तर में चीन एवं नेपाल, पूर्व में उत्तर प्रदेश, दक्षिण में हिमाचल प्रदेश, पश्चिम में उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर में उत्तर प्रदेश एवं चीन, पूर्व में नेपाल, दक्षिण में हिमाचल प्रदेश, पश्चिम में हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर में हिमाचल प्रदेश एवं चीन, पूर्व में नेपाल, दक्षिण में उत्तर प्रदेश, पश्चिम में हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश

35. उत्तराखंड में कृषि नीति को व्यावहारिक स्वरूप प्रदान करने हेतु ‘प्रयोगशाला से खेतों तक’ कार्यक्रम किस संस्थान की देन है?
(A) चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय
(B) नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय
(C) पंतनगर विश्वविद्यालय
(D) राजा बलवंत सिंह कृषि विश्वविद्यालय

36. उत्तराखंड उच्च न्यायालय कहां स्थित है?
(A) बागेश्वर में
(B) नैनीताल में
(C) देहरादून में
(D) गोपेश्वर में

37. देश के उच्च न्यायालयों में ‘उत्तराखंड उच्च न्यायालय’ का क्रम कौनसा है?
(A) 18वां
(B) 19वां
(C) 20वां
(D) 21वां

38. ब्रिटिश सरकार के शासन काल में उत्तर प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी किस नगर में होती थी?
(A) श्रीनगर
(B) मसूरी
(C) रानीखेत
(D) नैनीताल

39. वर्ष 2011 जनगणनानुसार, उत्तराखंड राज्य की जनसंख्या कितनी है?
(A) 1,50,40,270
(B) 1,00,86,292
(C) 90,09,670
(D) 95,37,218

40. वर्ष 2011 नगणनानुसार, उत्तराखंड राज्य का जनसंख्या घनत्व कितना है?
(A) 189 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(B) 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(C) 175 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(D) 210 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी

41. गंगा नदी के किनारे स्थित ‘हर की पौड़ी’ उत्तराखंड में कहां स्थित है?
(A) बद्रीनाथ
(B) ऋषिकेश
(C) हरिद्वार
(D) इनमें से कोई नहीं

42. वर्ष 2011 जनगणनानुसार, उत्तराखंड की साक्षरता कितनी है?
(A) 85.48 प्रतिशत
(B) 78.38 प्रतिशत
(C) 78.8 प्रतिशत
(D) 75.18 प्रतिशत

43. उत्तराखंड का कौन सा नगर शंकराचार्य द्वारा हिंदू धर्म की पुनर्स्थापना का स्थान था?
(A) ऋषिकेश
(B) बद्रीनाथ
(C) केदारनाथ
(D) हरिद्वार

44. उत्तराखंड में कृषि योग्य भूमि कितनी है?
(A) 8.5 प्रतिशत
(B) 13.10 प्रतिशत
(C) 18.5 प्रतिशत
(D) 20.5 प्रतिशत

45. ‘सहस्त्रधारा जल प्रपात’ उत्तराखंड के किस शहर में स्थित है?
(A) नैनीताल
(B) अल्मोड़ा
(C) हरिद्वार
(D) देहरादून

46. उत्तराखंड राज्य में लोकसभा की सीटें कितनी है?
(A) 5
(B) 7
(C) 8
(D) 9

47. उत्तराखंड राज्य से राज्यसभा की कितनी सीटें है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

48. उत्तराखंड का विश्व प्रसिद्ध ‘कार्बेट नेशनल पार्क’ किस जिले में स्थित है?
(A) पिथौरागढ़
(B) चमोली
(C) नैनीताल
(D) अल्मोड़ा

49. उत्तराखंड विधान सभा की निर्वाचित सदस्य संख्या कितनी है?
(A) 40
(B) 50
(C) 60
(D) 70

50. सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट कहां स्थित है?
(A) देहरादून
(B) पौड़ी
(C) नरेंद्र नगर
(D) रुड़की

करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Uttarakhand Gk Question Answer In Hindi