250+ उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF Download

51. उत्तराखंड में किस जिले में सर्वाधिक जनजातियां पाई जाती हैं?
(A) चमोली
(B) ऊधमसिंह नगर
(C) टिहरी गढ़वाल
(D) उत्तरकाशी

52. उत्तराखंड राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् कहां स्थित है?
(A) ऋषिकेश
(B) पौड़ी
(C) नरेंद्र नगर
(D) हरिद्वार

53. चितई मंदिर (परमोच्च न्यायालय) कहां स्थित है?
(A) नैनीताल
(B) चम्पावत
(C) रामनगर
(D) अल्मोड़ा

54. उत्तराखंड राज्य से उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री पद को सुशोभित करने वाले कौन थे?
(A) नारायण दत्त तिवारी
(B) गोविंद बल्लभ पंत
(C) हेमवती नंदन बहुगुणा
(D) इनमें से कोई नहीं

55. राज्य के विश्वविख्यात नेता सुंदरलाल बहुगुणा का कार्यक्षेत्र क्या था?
(A) समाज सुधार
(B) राजनीति
(C) पर्यावरण
(D) साहित्य

56. उत्तराखंड का सबसे ऊँचा बांध हैः
(A) टिहरी (भागीरथी नदी)
(B) किसाऊ (टोन्स नदी)
(C) लखवार (यमुना नदी)
(D) रामगंगा (रामगंगा नदी)

57. नैनीताल में उत्तराखंड का कौन-सा संस्थान स्थित है?
(A) आई.एम.ए.
(B) उत्तराखंड की राजधानी
(C) एफ.आर.आई.
(D) उत्तराखंड का उच्च न्यायालय

58. एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन उत्तराखंड में कहां स्थापित की गई है?
(A) पिथौरागढ़
(B) अल्मोड़ा
(C) देवस्थल (नैनीताल)
(D) टिहरी गढ़वाल

59. उत्तराखंड में ‘वन्य जन्तु रक्षक प्रशिक्षण केंद्र’ कहां स्थित है?
(A) कालागढ़
(B) ललितपुर
(C) नैनीताल
(D) अल्मोड़ा

60. ‘बेडू पाको बारामासा’ गीत की धुन किसने तैयार की थी?
(A) स्व. मोहन उप्रेती
(B) नरेंद्र सिंह नेगी
(C) घनानन्द
(D) जीत सिंह नेगी

61. दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे पहला राष्ट्रीय पार्क ‘हेली नेशनल पार्क’ वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है?
(A) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(B) गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान
(C) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(D) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान

62. सतपाल महाराज मूलतः क्या हैं?
(A) पर्यावरणविद्
(B) साहित्यकार
(C) राजनीतिज्ञ
(D) आध्यात्मिक गुरु

63. केदारनाथ उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है?
(A) रुद्र प्रयाग
(B) उत्तरकाशी
(C) चमोली
(D) पिथौरागढ़

64. ‘चिपको आंदोलन’ किससे संबंधित है?
(A) वन्य जीव संरक्षण से
(B) जल संरक्षण से
(C) वन संरक्षण से
(D) वायु संरक्षण से

65. उत्तराखंड उच्च न्यायालय के पहले रजिस्ट्रार जनरल कौन थे?
(A) सुधांशु धूलिया
(B) एल॰पी॰ नैथानी
(C) एम॰एम॰ घिल्डियाल
(D) जी॰सी॰एस॰ रावत

66. बाघ परियोजना (टाइगर प्रोजेक्ट) किससे संबंधित है?
(A) कार्बेट नेशनल पार्क से
(B) राजाजी नेशनल पार्क से
(C) दुधवा नेशनल पार्क से
(D) नंदा देवी नेशनल पार्क से

67. उत्तराखंड में बाल विकास की प्रथम योजना कहां लागू हुई?
(A) गोपेश्वर में
(B) बागेश्वर में
(C) हल्द्वानी में
(D) नैनीताल में

68. उत्तराखंड में ‘छोटा कश्मीर’ किसे कहा जाता है?
(A) अल्मोड़ा को
(B) नैनीताल को
(C) मसूरी को
(D) पिथौरागढ़ को

69. ‘कार्बेट नेशनल पार्क’ किस जिले में स्थित है?
(A) नैनीताल
(B) चमोली
(C) अल्मोड़ा
(D) हरिद्वार

70. उत्तराखंड में ‘वन नगर’ किसे कहा जाता है?
(A) उत्तरकाशी को
(B) देहरादून को
(C) रानीखेत को
(D) पौड़ी गढ़वाल को

71. उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को क्या कहा जाता है?
(A) उधार की अर्थव्यवस्था
(B) स्थिर अर्थव्यवस्था
(C) मनीआर्डर अर्थव्यवस्था
(D) अस्थिर अर्थव्यवस्था

72. उत्तराखंड में एंटी-बायोटिक्स दवाइयां बनाने का कारखाना किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ है?
(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका

73. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (उत्तरकाशी) की स्थापना कब हुई थी?
(A) 14 नवंबर, 1951
(B) 14 नवंबर, 1965
(C) 30 नवंबर, 2000
(D) 15 अगस्त, 1991

74. उत्तराखंड विधानसभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय के मनोनीत सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 4

75. उत्तराखंड की दशकीय (2001-2011) जनसंख्या वृद्धि दर क्या है?
(A) 23.55 प्रतिशत
(B) 20.55 प्रतिशत
(C) 18.81 प्रतिशत
(D) 21.55 प्रतिशत

करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Uttarakhand Gk Question Answer In Hindi