250+ उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF Download

76. पर्वतारोही बछेंद्री पाल की ऐतिहासिक उपलब्धि क्या है?
(A) माउण्ट ब्लैक विजय
(B) नवोदित पर्वतारोहियों का मार्ग दर्शन
(C) कामेट एण्ड गमीन विजय
(D) माउण्ट एवरेस्ट विजय

77. प्रख्यात खिलाड़ी सैयद अली किससे संबंधित हैं?
(A) हॉकी से
(B) बैडमिन्टन से
(C) टेनिस से
(D) कुश्ती से

78. उत्तराखंड स्थित भारत-तिब्बत की सीमा पर बसा अंतिम भारतीय गांव का नाम क्या है?
(A) डोढरा-क्वार
(B) माणा
(C) नाडीमार्ग
(D) कालू चक्र

79. उत्तराखंड में स्थायी चरागाह भूमि कितनी है?
(A) 7.25 प्रतिशत
(B) 3.2 प्रतिशत
(C) 5.25 प्रतिशत
(D) 9.25 प्रतिशत

80. उत्तराखंड में 2011 की जनगणना के अनुसार लिंग-अनुपात कितना है?
(A) 955
(B) 975
(C) 963
(D) 970

81. उत्तराखंड में ‘ड्रग्स कंपोजिट रिसर्च यूनिट’ कहां स्थित है?
(A) देहरादून
(B) नैनीताल
(C) अल्मोड़ा
(D) चमोली

82. किस प्रकार के फलों का उत्पादन उत्तराखंड में होता है?
(A) शुष्क जलवायु वाले
(B) समशीतोष्ण जलवायु वाले
(C) शीतोष्ण जलवायु वाले
(D) ऊष्ण जलवायु वाले

83. टिहरी बांध परियोजना का निर्माण उत्तराखंड में कहां किया जा रहा है?
(A) नैनीताल
(B) टिहरी
(C) पिथौरागढ़
(D) अल्मोड़ा

84. उत्तराखंड में कागज बनाने का उद्योग कहां स्थित है?
(A) रानीखेत
(B) हल्द्वानी
(C) चमोली
(D) कलाकुआँ

85. ‘गोविंद वन्य जीव अभयारण्य’ किस जिले में स्थित है?
(A) अल्मोड़ा
(B) उत्तरकाशी
(C) पिथौरागढ़
(D) नैनीताल

86. बद्रीनाथ के पास स्थित ‘फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क’ की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1971 ई.
(B) 1981 ई.
(C) 1988 ई.
(D) 1978 ई.

87. नैनीताल में स्थित ‘जिम कार्बेट नेशनल पार्क’ की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1935 ई.
(B) 1984 ई.
(C) 1938 ई.
(D) 1945 ई.

88. ‘फॉरेस्ट स्कूल ऑफ देहरादून’ कॉलेज की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1975 ई.
(B) 1985 ई.
(C) 1978 ई.
(D) 1928 ई.

89. ‘दक्षेश्वर महादेव’ का प्रसिद्ध मंदिर’ प्रदेश में कहां पर है?
(A) कनखल (हरिद्वार)
(B) नैनीताल
(C) अल्मोड़ा
(D) ऋषिकेश

90. उत्तराखंड के गढ़वाली क्षेत्र का प्रसिद्ध ‘गायन-नृत्य’ कौन सा है?
(A) खयाल गायन-नृत्य
(B) झुमैलो गायन-नृत्य
(C) घुरिया गायन-नृत्य
(D) कार्तिक गायन-नृत्य

91. उत्तराखंड की किस जनजाति की उपजातियां कठरिया, ज्गिोरा तथा राना हैं?
(A) बुक्सा
(B) जौनसारी
(C) माहीगीर
(D) थारू

92. उत्तराखंड के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली व उत्तरकाशी में कौन सी जनजाति निवास करती है?
(A) बुक्सा
(B) राजी
(C) भोटिया
(D) थारू

93. उत्तराखंड की कौन सी जनजाति के लोग गावला व बैंग रैंग चिम नामक देवता की पूजा करते हैं?
(A) थारू
(B) जौनसारी
(C) भोटिया
(D) राजी

94. उत्तराखंड की किस जनजाति का वाद्य यन्त्र ‘हुडके’ है?
(A) भोटिया
(B) राजी अथवा बनरौत
(C) बुक्सा
(D) थारू

95. ‘महसू’ नामक देवता की पूजा उत्तराखंड की किस जनजाति द्वारा की जाती है?
(A) थारू
(B) राजी या बनरौत
(C) बुक्सा
(D) जौनसारी

96. उत्तराखंड की जौनसारी जनजाति का प्रमुख तीर्थस्थल कौन सा है?
(A) देवगढ़
(B) लाखामंडल
(C) कोटद्वार
(D) उत्तरकाशी

97. उत्तराखंड के उत्तरकाशी, देहरादून व टिहरी गढ़वाल जिलों में कौन सी जनजाति निवास करती है?
(A) थारू
(B) बुक्सा
(C) जौनसारी
(D) राजी

98. उत्तराखंड की किस जनजाति में बहुपति प्रथा का प्रचलन है?
(A) बुक्सा
(B) थारू
(C) जौनसारी
(D) भोटिया

99. उत्तराखंड की किस जनजाति द्वारा ‘बाघनाथ’ नामक देवता की पूजा की जाती है?
(A) राजी
(B) जौनसारी
(C) थारू
(D) भोटिया

100. ‘मुण्डा’ भाषा उत्तराखंड की किस जनजाति में प्रचलित है?
(A) भोटिया
(B) राजी
(C) थारू
(D) बुक्सा

करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Uttarakhand Gk Question Answer In Hindi