उत्तराखंड का वन क्षेत्रफल कितना है?

(A) 34651 वर्ग किमी
(B) 30662 वर्ग किमी
(C) 28462 वर्ग किमी
(D) 22462 वर्ग किमी

Question Asked : UKPSC Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Exam 2021

Answer : 34651 वर्ग किमी

Explanation : उत्तराखंड का वन क्षेत्रफल 34650.56 किमी (लगभग 34651 वर्ग किमी) है। जो इसके कुल भौगोलिक क्षेत्र का 64.8% है, जबकि राष्ट्रीय धन क्षेत्र का 4.5% है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के 17वें (द्विवार्षिक रिपोर्ट) रिपोर्ट के वर्ष 2021 के अनुसार, उत्तराखंड में कुल वनावरण 24305 वर्ग किमी है जो कि राज्य के भौगोलिक क्षेत्र का 45.44% है।

उत्तराखंड में तीन प्रकार के वन पाए जाते हैं–
1. उप-हिमाद्रि तथा हिमाद्रि वनः ये वन 2900 से 3500 मीटर की ऊंचाई वाले ऐसे क्षेत्रों में पाए जाते हैं, जो वृक्षों के लिए उपयुक्त नहीं हैं। इन वनों में जुनीपुर की कंटीली बौनी झाड़ियां, मधुमालती लता आदि पाई जाती हैं। इससे अधिक ऊंचाई पर झाड़ियां पाई जाती हैं। सामान्यतः इन वन-क्षेत्रों में वर्षा अधिक होती है परन्तु वन्य-पेड़ों के पहाड़ी ढालों पर स्थित होने के कारण जल पेड़ों की जड़ों में नहीं ठहर पाता है।

2. हिमालय के आर्द्र समशीतोष्ण वनः ये चीड़ और उप-हिमाद्रि वन क्षेत्रों के मध्य 1600 से 2900 मीटर के बीच पाए जाते हैं। ये मुख्यतः कंटीली प्रजातियों के तथा सदैव हरे-भरे रहने वाले वन होते हैं। इन वनों के प्रमुख वृक्ष हैं: देवदार, बीच, बर्च आदि। इनके साथ चिनार, एल्म, रोडोडैड्रोन, अखरोट, मैपल भी पाये जाते हैं।

3. उप-उष्ण प्रदेशीय चीड़ वनः ये वन निचले हिमालय क्षेत्रों में हिमालय आर्द्र समशीतोष्ण वन तथा उष्ण प्रदेशीय आर्द्र पर्णपाती वन क्षेत्रों के बीच पाए जाते हैं। इस क्षेत्र में प्रमुखतः चीड़ वृक्ष पाये जाते हैं।
Tags : उत्तराखंड के वन
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Uttarakhand Ka Van Kshetrafal Kitna Hai