उत्तराखण्ड की जनसंख्या कितनी है?

What is the present population of Uttarakhand

(A) 12,548,926
(B) 33,387,677
(C) 46,46,732
(D) 10,116,752

Answer : 10,116,752

उत्तराखण्ड की जनसंख्या 10,116,752 है। वर्ष 1935 में इसे संयुक्त प्रांत कहा जाने लगा तथा वर्ष 1950 में संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया। 9 नवंबर, 2000 को उत्तराखंड उत्तर प्रदेश से अलग होकर भारतीय संघ का 27वां राज्य बना। इसकी सीमाएं पूर्व में नेपाल, उत्तर में तिब्बत, पश्चिम में हिमाचल प्रदेश एवं दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण तथा दक्षिण-पूर्व में उत्तर प्रदेश स्थित है। भौगोलिक दृष्टि से इस राज्य को तीन भागों में बांटा जा सकता है। — कुमाऊं क्षेत्र, गढ़वाल क्षेत्र एवं तराई प्रदेश। नंदादेवी, माउंट कामेट, त्रिशूल, नंदाकोट, बंदरपूंछ, ढूंगारी, गंगोत्री, चौखम्भा, केदारनाथ, नीलंकठ इत्यादि यहां की प्रमुख चोटियां हैं।
Tags : उत्तराखण्ड
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Uttarakhand Ki Jansankhya Kitni Hai