उत्तराखंड में विधानसभा सीट कितनी है?
(A) 17 सीटें
(B) 70 सीटें
(C) 71 सीटें
(D) 75 सीटें
Explanation : उत्तराखंड में विधानसभा की 71 सीटें कितनी है। उत्तराखंड विधानमंडल का एक ही सदन विधानसभा है। इसमें 70 सदस्यों का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जाता है जबकि एक सदस्य राज्यपाल द्वारा एंग्लो-इंडियन समुदाय से मनोनीत किया जाता है। प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है, परन्तु राज्यपाल को यह अधिकार है कि वह इससे पूर्व भी विधानसभा को भंग कर दे। अपने नियत समय से पूर्व यदि विधानसभा भंग नहीं की जाती तो वह अपने प्रथम अधिवेशन के दिन से पांच वर्ष तक रहेगी और इसके बाद स्वयं भंग हो जाएगी।
....और आगे पढ़ें
Tags : उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams