Uttarakhand Samuh G Question Paper with Answer in Hindi PDF Download

41. निम्न में से, बद्रीदत्त पाण्डेय की पुस्तक का नाम है :
(A) मध्य हिमालय का राजनीतिक एवं सांस्कृतिक इतिहास
(B) कुमाऊँ का इतिहास
(C) जोहार का इतिहास
(D) गढ़वाल का इतिहास
उत्तर देखें

42. 25 मार्च, 2006 ई. को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किस संस्थान को मानित (डीम्ड) विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया?
(A) ग्राफिक एरा, देहरादून
(B) पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार
(C) हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट, जौली ग्रांट, देहरादून
(D) उत्तराखण्ड आयुर्वेद कॉलेज, देहरादून
उत्तर देखें

43. ‘जाड़’ जनजातीय समाज कितने भागों में बंटा है?
(A) तीन
(B) चार
(C) दो
(D) पाँच
उत्तर देखें

44. रमन अपना सिर नीचे पैर ऊपर किये हुए योग कर रहा है, यदि उसका मुँह पश्चिम दिशा की ओर है, तो उसका बायां हाथ कौन-सी दिशा में होगा?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व
(D) उत्तर
उत्तर देखें

45. निम्न में से, सबसे कम उम्र में एवरेस्ट शिखर पर पहुँचने वाली लड़की है :
(A) नीमा चेमजी
(B) ताशी
(C) मालवथ पूर्णा
(D) मुंग्शी
उत्तर देखें

46. प्रसिद्ध पुस्तक ‘मसूरी मेडले’ के लेखक हैं :
(A) जी.सी. पाण्डेय
(B) एस.पी. डबराल
(C) ए. परमार
(D) प्रो. गणेश सैली
उत्तर देखें

47. ‘उपग्रह मौसम निदेशालय स्थित है :
(A) नई दिल्ली में
(B) मुम्बई में
(C) पुणे में
(D) कोलकाता में
उत्तर देखें

48. राज्य निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया गया है?
(A) अनुच्छेद-245 K
(B) अनुच्छेद-244 K
(C) अनुच्छेद-243 K
(D) अनुच्छेद-242 K
उत्तर देखें

49. अल्मोड़ा का पुलिस थाना, जो पर्वतीय क्षेत्र का पहला थाना था, स्थापित हुआ :
(A) सन् 1834 ई. में
(B) सन् 1837 ई. में
(C) सन् 1847 ई. में
(D) सन् 1836 ई. में
उत्तर देखें

50. वह कौन-सा मूल अधिकार है, जो राष्ट्रीय आपातकाल में भी निलम्बित नहीं किया जा सकता है?
(A) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार
(B) अवसर की समानता का अधिकार
(C) देश में अबाध विचरण की स्वतंत्रता का अधिकार
(D) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार
उत्तर देखें

51. निम्न युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) हरियाली मेला – नैनीताल
(B) जाख मेला – उत्तरकाशी
(C) मोस्टामानु मेला – पिथौरागढ़
(D) कालिदास महोत्सव – रुद्रप्रयाग
उत्तर देखें

52. सन् 2011 ई. की जनगणना के आधार पर भारत की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर है :
(A) 24.80 प्रतिशत
(B) 23.86 प्रतिशत
(C) 24.66 प्रतिशत
(D) 17.64 प्रतिशत
उत्तर देखें

53. सन् 1580 ई. में अकबर ने अपने पूरे साम्राज्य को कितने सूबों (प्रान्तों) में बाँटा?
(A) 10 सूबों में
(B) 12 सूबों में
(C) 14 सूबों में
(D) 16 सूबों में
उत्तर देखें

54. छवि के एक छोटे संस्करण को कहा जाता है :
(A) क्लिपआर्ट
(B) बिटमैप
(C) थंबनेल
(D) पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफिक
उत्तर देखें

55. उत्तराखण्ड सरकार ने फुटबॉल को राज्य खेल कब घोषित किया?
(A) सन् 2011 ई. में
(B) सन् 2010 ई. में
(C) सन् 2012 ई. में
(D) सन् 2013 ई. में
उत्तर देखें

56. 318, 368, 345, 395, 372, 422, ? , 449 में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी?
(A) 399
(B) 395
(C) 438
(D) 398
उत्तर देखें

57. कार्तिकेयपुर का अन्तिम कत्यूरी राजा था :
(A) नरसिंह देव
(B) शालिवाहन देव
(C) सुभिक्ष राज
(D) नकुल देव
उत्तर देखें

58. निम्न में से कौन-सी ‘संदेश सेवा अब सक्रिय नहीं है?
(A) स्काइप
(B) याहू
(C) व्हाट्सएप
(D) वाइबर
उत्तर देखें

59. ऋतुप्रवास निम्न में से किस जनजाति द्वारा किया जाता है?
(A) नागा
(B) थारु
(C) बुक्सा
(D) गद्दी
उत्तर देखें

60. भारत का पहला विशिष्ट ‘कुत्ता पार्क’ किस शहर में स्थापित किया गया है?
(A) हैदराबाद में
(B) देहरादून में
(C) नई दिल्ली में
(D) जयपुर में
उत्तर देखें

करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Uttarakhand Samuh G Question Paper In Hindi