Uttarakhand Samuh G Question Paper with Answer in Hindi PDF Download

122. निम्न में से कौन कौशल भारत अभियान’ के अम्बेसडर नियुक्त किये गये हैं?
(A) अक्षय कुमार और काजोल
(B) अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण
(C) अजय देवगन और आमिर खान
(D) अनुष्का शर्मा और वरुण धवन
उत्तर देखें

123. रिक्त स्थानों में कौन-सी संख्याएँ आएंगी?
P 34 32 Q
V 44 40 x
G – – I
(A) 18, 14
(B) 14, 18
(C) 12, 14
(D) 14,12
उत्तर देखें

124. किस परमार शासक ने सर्वप्रथम अपने राज्य में अंग्रेजी शिक्षा प्रारम्भ की?
(A) प्रतापशाह
(B) कीर्तिशाह
(C) भवानीशाह
(D) नरेन्द्रशाह
उत्तर देखें

125. ‘उत्तराखण्ड का नवीन इतिहास’ नामक पुस्तक के लेखक हैं
(A) एन. एस. थापा
(B) डॉ. यशवन्त सिंह कठौच
(C) डॉ. शेखर पाठक
(D) डॉ. अजय सिंह रावत
उत्तर देखें

126. भारतीय अर्थव्यवस्था है :
(A) मिश्रित
(B) पूँजीवादी
(C) समाजवादी
(D) सामंती
उत्तर देखें

127. पूर्णागिरि मेला कब लगता है?
(A) बसंत पंचमी
(B) चैत्र नवरात्रि
(C) मकर संक्रांति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें

128. उत्तर-मध्य रेलवे का मुख्यालय है :
(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) नई दिल्ली
(D) प्रयागराज
उत्तर देखें

129. न्यायिक पुनरावलोकन की उत्पत्ति सर्वप्रथम कहाँ हुई ?
(A) आस्ट्रेलिया में
(B) भारत में
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(D) सोवियत संघ में
उत्तर देखें

130. ‘समान नागरिक संहिता का उल्लेख है :
(A) अनुच्छेद 40 में
(B) अनुच्छेद 44 में
(C) अनुच्छेद 42 में
(D) अनुच्छेद 46 में
उत्तर देखें

131. देवनागरी लिपि के आधार पर ‘भोटी’ लिपि का आविष्कार किसने किया?
(A) थियांग ने
(B) लामा ने
(C) मोंगचेन ने
(D) थोनमी सम्भोटा ने
उत्तर देखें

132. ई-लनिंग में सम्मिलित है :
(A) कम्प्यूटर आधारित प्रशिक्षण
(B) वेब आधारित प्रशिक्षण
(C) दोनों (A) व (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें

133. सन् 1857 ई. की क्रांति के समय कुमाऊँ का कमिश्नर कौन था?
(A) सर हेनरी रैम्जे
(B) जे.एच. बेटन
(C) बी.डब्ल्यू. ट्रेल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें

134. मगध महाजनपद की राजधानी थी :
(A) अवन्ति
(B) पाटलिपुत्र
(C) गांधार
(D) अंग
उत्तर देखें

135. प्रसिद्ध ‘सदेई’ रचना किस लेखक की कृति है?
(A) श्री चन्द्र मोहन रतुड़ी
(B) विद्यासागर नौटियाल
(C) भवानी दत्त थपलियाल
(D) तारादत्त गैरोला
उत्तर देखें

136. निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति लकड़ी की शिल्पकला के लिए जानी जाती है?
(A) थारु जनजाति
(B) राजी जनजाति
(C) भोटिया जनजाति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें

137. डॉ. यशवन्त सिंह कठौच द्वारा निम्न में से कौन-सी पुस्तक नहीं लिखी गई ?
(A) मध्य हिमालय का पुरातत्व
(B) मध्य हिमालय की कला
(C) उत्तराखण्ड के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी
(D) उत्तराखण्ड का नवीन इतिहास
उत्तर देखें

138. निम्न में से, संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे?
(A) जवाहरलाल नेहरु
(B) बी.एन. राव
(C) जे.बी. कृपलानी
(D) एल.एन. मुखर्जी
उत्तर देखें

139. आदित्य नारायण पुरोहित किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं?
(A) राजनीति
(B) गायन
(C) कृषि वैज्ञानिक
(D) पर्वतारोही
उत्तर देखें

140. ‘भारतनेट परियोजना’ का सम्बन्ध है :
(A) पंचायतों में हर घर बिजली देने से
(B) ग्राम पंचायतों में ब्राडबैंड कनेक्शन देने से
(C) पंचायतों में रोजगार से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें

Offline पढ़ने के लिए PDF डॉउनलोड करें

करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Uttarakhand Samuh G Question Paper In Hindi