उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है?
(A) बछेंद्री पाल
(B) कबूतरी देवी
(C) ऋतु खंडूरी
(D) श्वेता खंडूरी
Explanation : उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष ऋतु खंडूरी बनी है। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के अध्यक्ष पद पर पौड़ी के कोटद्वार से भाजपा विधायक ऋतु खंडूरी भूषण (Ritu Khanduri Bhushan) 26 मार्च 2022 को निर्विरोध चुन ली गईं। सदन में प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने उनके निर्वाचन की घोषणा की। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ ही सत्तापक्ष और विपक्ष के वरिष्ठ विधायकों ने खंडूरी को अध्यक्ष पीठ पर आसीन कराया। उत्तराखंड विधानसभा की वह पहली महिला अध्यक्ष हैं। ऋतु खंडूरी का जन्म नैनीताल में 29 जनवरी 1965 को एक फौजी परिवार में हुआ। उन्होंने मेरठ के रघुनाथ गर्ल्स कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद राजस्थान विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन और दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया। ऋतु खंडूरी के पति राजेश भूषण बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में वे मोदी सरकार में केंद्र में स्वास्थ्य सचिव के पद पर तैनात हैं। वही ऋतु के भाई मनीष खंडूरी कांग्रेस में हैं। गढ़वाल सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके मनीष जीत नहीं पाए थे।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams