उत्तरी अरावली की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?

(A) तारागढ़
(B) रघुनाथगढ़
(C) गुरुशिखर
(D) बाबाई

Answer : रघुनाथगढ़ (सीकर)

Explanation : उत्तरी अरावली की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है। उत्तरी अरावली पर्वत श्रृंखला का विस्तार जयपुर, दौसा तथा अलवर जिलों में है। इस क्षेत्र में अरावली की श्रेणियाँ अनवरत न होकर दूर-दूर होती जाती हैं। इनमें शेखावाटी की पहाड़ियाँ, तोरावाटी की पहाड़ियाँ तथा जयपुर और अलवर की पहाड़ियाँ सम्मलित हैं। इस क्षेत्र में पहाड़ियों की सामान्य ऊँचाई 450 से 750 मीटर है। शेखावटी निम्न पहाड़ियों के अंतर्गत नाहरगढ़, तोरावाटी जैसी छोटी व झुन्झुनूँ जिले तक की सबसे लंबी श्रेणी सम्मिलित है। इस प्रदेश में भैंराच (अलवर), बाबाई (जयपुर), रघुनाथगढ़ (सीकर) प्रमुख पर्वत चोटियाँ है।
Tags : राजस्थान प्रश्नोत्तरी राजस्थान भूगोल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Uttari Aravali Ki Sabse Unchi Choti Kaun See Hai