वी डी सावरकर ने कितने वर्ष की आयु में पुस्तक लिखी?

(A) 45 वर्ष
(B) 50 वर्ष
(C) 52 वर्ष
(D) 65 वर्ष

Answer : 52 वर्ष

Explanation : वी डी सावरकर ने 52 वर्ष की आयु में पुस्तक लिखी। वीर सावरकर की लिखी गई 'The Indian War of Independence-1857 से ब्रिटिश शासन बुरी तरह से हिल गया था। उनकी इस किताब को कुछ देशों ने अपने यहां प्रतिबंधित कर दिया था।इसी किताब ने 1857 की लड़ाई को भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम घोषित किया था। ये सावरकर का पहला ऐसा बड़ा काम था, जिसे स्वतंत्र भारत में स्वीकार्यता मिली थी। सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र में नासिक के निकट भागुर गांव में एक चितपावन ब्राह्मण परिवार में हुआ था। माता पिता के बचपन में ही देहांत हो जाने के कारण उनका पालन-पोषण उनके बड़े भाई गणेश ने किया था। 26 फरवरी 1966 के दिन मुंबई में सावरकर का निधन हो गया।
Tags : वीर सावरकर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : V D Savarkar Ne Kitne Varsh Ki Aayu Mein Pustak Likhi