वह बाँसुरी की धुनि कानि परै में कौन सा अलंकार है?
(A) शब्दालंकार
(B) छेकानुप्रास अलंकार
(C) वृत्यनुप्रास अलंकार
(D) लाटानुप्रास अलंकार
Explanation : वह बाँसुरी की धुनि कानि परै, कुल-कानि हियो तजि भाजति है। पंक्ति में शब्दालंकार होता है। उपयुक्त काव्य-पंक्तियों में 'कानि' शब्द दो बार आया है। पहले शब्द 'कानि' का अर्थ है 'कान' और दूसरे 'कानि' का अर्थ 'मर्यादा'। इस प्रकार एक ही शब्द दो अलग-अलग अर्थ देकर चमत्कार उत्पन्न कर रहा है। इस प्रकार का शब्द प्रयोग 'शब्दालंकार' कहलाता है। यदि 'कुल कानि' के स्थान पर 'कुल मर्यादा' या 'कुल-मान' प्रयोग कर दिया जाए तो वैसा चमत्कार नहीं आ पाएगा।
शब्दालंकार की परिभाषा – शब्दालंकार वे अलंकार है, जहां शब्द विशेष के ऊपर अलंकार की निर्भरता हो। शब्दालंकार में शब्द विशेष के प्रयोग के कारण ही कोई चमत्कार उत्पन्न होता है, उन शब्दों के स्थान पर समानार्थी दूसरे शब्दों को रख देने पर उसका सौन्दर्य समाप्त हो जाता है। सामान्य हिंदी प्रश्न पत्र में अलंकार संबंधी प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए यह प्रश्न आपके लिए कर्मचारी चयन आयोग, बीएड, आईएएस, सब इंस्पेक्टर, पीसीएस, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी साबित होगें।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अलंकार, अलंकारिक शब्द, शब्दालंकार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams