वह कौन सा जीव है जो 3 साल तक सोता है?
(A) चींटी
(B) घोंघा
(C) मकड़ी
(D) तुआटरा
Explanation : वह घोंघा जीव है जो 3 साल तक सोता है। यह नमी युक्त घास के मैदान तथा बगीचों में पाया जाता है। जो स्वभाव से एक निशाचार प्राणी है और चट्टानों तथा लकड़ी के लठ्ठों के नीचे आराम करता है। यह एक शाकाहारी प्राणी है। इसका का शरीर नरम होता है जो एक घुमावदार एवं कड़े खोल में बन्द रहता है। खोल में एक बड़ा छिद्र होता है जो एक ढक्कन के द्वारा बन्द रहता है। ढक्कन के खुलने से मांसल पाद बाहर निकलकर चलने लगता है। ज्यों ही किसी आघात का आभास होता है, पाद अन्दर चला जाता है एवं ढक्कन बन्द हो जाता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams