वैशाख के बाद कौन सा महीना आता है?

(A) अगहन
(B) जयेष्ट
(C) चैत्र
(D) फाल्गुन

Answer : जयेष्ट माह

Explanation : वैशाख के बाद जयेष्ट महीना आता है। यह महीना अत्याधिक गर्मी वाला होता है, जो मई-जून के आस पास आता है। इसे तमिल में आणि माह कहते है। जयेष्ट माह की दशमी के दिन गंगा दशहरा मनाते है, कहते है इस दिन गंगा जी धरती में अवतरित हुई थी। इसके अलावा जयेष्ट माह की शुक्ल पक्ष एकादशी को निर्जला एकादशी मनाते है। बता दे कि हिंदू महीनों का नाम नक्षत्रों के नाम के अनुसार रखे गए हैं। किसी भी महीने की पूर्णिमा तिथि को चंद्रमा जिस नक्षत्र में होता है, उसी के आधार पर किसी भी महीने का नाम रखा गया है।
Tags : हिंदू धर्म में महीने
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vaishakh Ke Baad Kaun Sa Mahina Aata Hai