वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021 में भारत का स्थान कौन सा है?

(A) 94वें स्थान
(B) 101वें स्थान
(C) 110वें स्थान
(D) 95वें स्थान

Answer : 101वें स्थान

Explanation : वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021 में भारत का स्थान 101वां है। 116 देशों को लेकर अक्टूबर 2021 को जारी किए गए वैश्विक भुखमरी सूचकांक (जीएचआइ) 2021 के सूचकांक में भारत 101वें स्थान पर रहा है। पिछले साल 107 देशों में से भारत 94वें स्थान पर रहा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल कोरोना के कारण लगाए गए लाकडाउन से भारत में बड़ी आबादी प्रभावित हुई। चीन, ब्राजील और कुवैत समेत 18 देश टाप रैंक पर रहे हैं। इस रिपोर्ट में पोषण की कमी, लंबाई के हिसाब से बच्चों का कम वजन, उम्र के हिसाब से बच्चों की कम लंबाई और पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्युदर जैसे चार मानकों पर देशों के प्रदर्शन को आंका गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि भुखमरी के खिलाफ लड़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इसमें कहा गया है कि मौजूदा अनुमान के मुताबिक, 47 देश 2030 तक भुखमरी से मुक्ति के लक्ष्य से पीछे रह जाएंगे। 2021 में इस सूचकांक में नेपाल (76), बांग्लादेश (76), म्यांमार (71) और पाकिस्तान (92) की स्थिति भारत से बेहतर रही है।
Tags : सूचकांक सूचकांक में भारत का स्थान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vaishvik Bhukhmari Suchkank 2021 Mein Bharat Ka Sthan