वैश्विक भुखमरी सूचकांक कौन जारी करता है?

Who issues Global Hunger Index

(A) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD)
(B) विश्व आर्थिक मंच
(C) अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान
(D) विश्व व्यापार संगठन (WTO)

Answer : अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (International Food Policy Research Institute, IFPRI)

Explanation : वैश्विक भुखमरी सूचकांक अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान जारी करता है। वैश्विक भुखमरी सूचकांक विश्व के विकासशील देशों में भुखमरी व कुपोषण की गणना एवं इसके तुलनात्मक अध्ययन हेतु बहुआयामी सूचकांक है। इस सूचकांक को अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (International Food Policy Research Institute, IFPRI) द्वारा दो गैर-सरकारी संगठनों वेल्ट हंगर हिल्फ (Welt Hunger Hilfe) और कन्सर्न वर्ल्डवाइड (Concern Worldwide) की सहायता से प्रतिवर्ष प्रकाशित किया जाता है। इस सूचकांक को तीन संकेतकों के आधार पर तैयार किया जाता है-(i) अल्प-पोषण (Under-nourishment) (ii) बाल अल्पवजन (Child Underweight) (iii) बाल मृत्यु दर (Child MortalityRate)। इस सूचकांक में कम मान देश की अच्छी स्थिति को दिखाता है वहीं अधिक मान देश में भयावह भुखमरी को प्रदर्शित करता है। इस सूचकांक में पाँच वर्ग बनाए गए हैं-(i) 4.9 या उससे कम 'अल्प' (Low), (ii) 5-9.9 'मध्यम' (Moderate), (iii) 10-19.9 'गंभीर' (Serious), (iv) 20-29.9 'भयावह' (Alarming), (v) 30 या उससे अधिक 'चरम भयावह' (Extreme Alarming)।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vaishvik Bhukhmari Suchkank Kaun Jari Karta Hai