वैश्विक पेंशन सूचकांक-2021 में भारत का कौन सा स्थान है?

(A) 20 वां स्थान
(B) 25 वां स्थान
(C) 20 वां स्थान
(D) 40 वां स्थान

Answer : 40 वां स्थान

Explanation : वैश्विक पेंशन सूचकांक-2021 में भारत का 40वां स्थान है। वहीं पेंशन के मामले में पर्याप्त लाभ से जुड़े पर्याप्तता उप-सूचकांक (एडिक्वेसी सब-इंडेक्स) के मामले में निचले पायदान पर है। इसके अनुसार देश में सेवानिवृत्ति के बाद पर्याप्त आय सुनिश्चित करने को लेकर पेंशन प्रणाली को बेहतर बनाने लिये रणनीतिक सुधारों की जरूरत है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सामाजिक सुरक्षा का दायरा मजबूत और पर्याप्त नहीं होने से कार्यबल को पेंशन की व्यवस्था को लेकर स्वयं बचत करनी होती है। आइसलैंड इस रैंकिंग में 84.2 के सूचकांक मूल्य के साथ शीर्ष पर है, इसके बाद नीदरलैंड 83.5 के साथ और फिर नॉर्वे 82.0 के साथ है। भारत का समग्र सूचकांक मूल्य 43.3 था। थाईलैंड का समग्र सूचकांक मूल्य सबसे कम 40.6 था। 2021 MCGPI ने 4 नई सेवानिवृत्ति प्रणाली जोड़ी है: आइसलैंड, ताइवान, संयुक्त अरब अमीरात और उरुग्वे।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vaishvik Pension Suchakank 2021 Mein Bharat Ka Kaun Sa Sthan Hai