वाल्मीकि ने राजस्थान को क्या नाम दिया?

What name did Valmiki give to Rajasthan?

(A) मरु प्रदेश
(B) रायथान
(C) राजस्थानीयादित्य
(D) मरुकान्तार

Answer : मरुकान्तार

वा​ल्मीकि ने राजस्थान के भू-भाग के लिए 'मरुकान्तार' नाम दिया। महाभारत एवं पौराणिक ग्रन्थों में राजस्थान को मरुकान्तार कहा गया। वाल्मीकि ने राजस्थान के भू-भाग को राजस्थानीयादित्य नाम दिया जो बसन्तगढ़ शिलालेख में उल्लेखित है। बतादें पुराणों के अनुसार महर्षि वाल्मीकि का जन्म नागा प्रजाति में हुआ था। ऋषि मुनि बनने से पूर्व वे एक डाकू थे जिन्हें रत्नाकर नाम से जाना जाता था। मनुस्मृति के अनुसार वे प्रचेता, वशिष्ठ, नारद, पुलस्त्य आदि के भाई थे। उनके बारे में एक और किंवदन्ती है कि बाल्यावस्था में ही उनको एक निःसंतान भीलनी ने चुरा लिया था और बड़े ही प्रेम से उनका लालन-पालन किया। उक्त भीलनी के जीवनयापन का मुख्य साधन दस्यु कर्म का था। जिसे वाल्मीकि ने अपने भरण-पोषण के दौरान अपना लिया था।
Tags : राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Valmiki Ne Rajasthan Ko Kya Naam Diya