वन की आशा किस नदी को कहते हैं?

(A) काली सिंध
(B) बनास
(C) चंबल
(D) बाणगंगा

Answer : बनास नदी

Explanation : वन की आशा बनास नदी को कहते हैं। मौसमी नदी के रूप में प्रसिद्ध यह नदी चंबल की सहायक नदी है। जो अक्सर गर्मीयों में सूखी रहती है इसके बावजूद यह सिचाई का मुख्य स्रोत है। बनास ही एकमात्र ऐसी नदी है, जो अपना संपूर्ण चक्र राजस्थान में ही पूरा करती है। इसकी कुल लंबाई 480 किलोमीटर है। यह नदी उदयपुर ज़िले के अरावली पर्वत श्रेणियों में कुंभलगढ़ के पास खमनौर की पहाड़ियों से निकलती है। बनास नदी राजस्थान के कुल 6 जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में बहती है। बनास नदी के उपनाम वर्णासा नदी और वशिष्टि नदी है। बनास नदी पर बने बांध हैं– बीसलपुर बांध और ईसरदा बांध।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Van Ki Asha Kis Nadi Ko Kahate Hain