वर्गिकी का जनक किसे कहते है?

(A) वाल्थर फ्लेमिंग
(B) कैरोलस लीनियस
(C) वाल्देयर
(D) पेलाडे

Answer : कैरोलस लीनियस

Explanation : वर्गिकी का जनक कैरोलस लीनियस (Carolus Linnaeus) को कहते है। इन्होंने जीवों की द्विनाम पद्धति को प्रचलित किया। इस पद्धति के अनुसार, प्रत्येक जीवधारी का नाम लैटिन भाषा के दो शब्दों से मिलकर बनता है। पहला शब्द वंश नाम (generic name) तथा दूसरा शब्द जाति नाम (specific name) कहलाता था। वंश तथा जाति नामों के बाद उस वर्गिकीविद् (वैज्ञानिक) का नाम लिखा जाता है जिसने सबसे पहले उस जाति को खोजा या जिसने इस जाति को सबसे पहले वर्तमान नाम प्रदान किया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vargiki Ka Janak Kise Kehte Hain