वर्णान्धता की खोज किसने की थी?

(A) रयूश
(B) होरनर
(C) ह्मूगो डी ब्राइज
(D) लैमार्क

Answer : होरनर

Explanation : वर्णान्धता की खोज होरनर (Horner) ने 1876 में की थी। उन्होंने सर्वप्रथम यह पता लगाया कि कुछ व्यक्तियों में लाल व हरे रंग में भेद करने की क्षमता नहीं होती हैं। लाल और हरे रंग की पहचान न करना वर्णान्धता (colour blindness) कहलाता है। इसे प्रोटीन दोष (protein defect) या लाल-हरा अन्धापन (red-green blindness) भी कहते हैं। यह भी लिंग-सहलग्न रोग है। यह रोग सामान्यतया स्त्रियों में नहीं होता, जबकि स्त्रियां रोगवाहक (carrier) होती हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Varnandhata Ki Khoj Kisne Ki Thi