वर्तमान में भारत के विदेश मंत्री कौन है 2022

Who is the present Foreign Minister of India 2022

(A) सुषमा स्वराज
(B) एस. जयशंकर
(C) सलमान खुर्शीद
(D) नरेंद्र मोदी

S Jaishankar

Answer : एस. जयशंकर

वर्तमान में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर है जिनका पूरा नाम सुब्रह्मण्यम जय शंकर है। उन्होंने 30 मई 2019 को नये विदेश मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वह 29 जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक भारत सरकार के विदेश सचिव रह चुके हैं। उन्होंने विदेश सचिव के रूप में अमेरिका, चीन समेत आसियान के बेहद महत्‍वपूर्ण कूटनीतिक असाइनमेंट पर काम किया। वे सोवियत संघ के विघटन के पूर्व मास्को में और श्रीलंका में भारतीय सेनाओं के शांति मिशन के दौरान तैनात रहे हैं। वे भारत-अमेरिका के बीच इंडो न्‍यूक्‍लियर डील में बेहद करीब से जुड़े रहे। वह वर्ष 1977 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए थे। 1985-1988 में वह वाशिंगटन डी.सी. स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव थे।

एस. जयशंकर का जन्म 9 जनवरी 1957 को भारत के केंद्र शासित प्रदेश नई दिल्ली में हुआ था इन्होने अपनी शिक्षा दिल्ली के एयर फोर्स सेंटल स्कूल और स्नातक सेंट स्टीफन कॉलेज से राजनीति विज्ञान में एमए, एमफिल और पीएचडी किया है। उनके परिवार में इनकी पत्नी क्योको के अलावा उनके दो बेटे, धुर्व और अर्जुन और एक बेटी मेधा है।
Tags : विदेश मंत्री
Useful for : IBPS, Railway, SSC, LIC
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vartaman Mein Bharat Ki Videsh Mantri Kaun Hai