वर्तमान में विश्व बैंक के अध्यक्ष कौन हैं 2022

(A) यूजीन मेयर
(B) डेविड माल्पास
(C) रॉबर्ट ज़ोलिक
(D) जिम योंग किम

world-bank

Answer : डेविड माल्पास (David Malpass)

Explanation : वर्तमान में विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड माल्पास (David Malpass) है। उन्हें विश्व बैंक के 13वें अध्यक्ष के तौर पर 5 अप्रैल 2019 को चुना गया था। अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के पूर्व अंडर सेक्रेटरी 63 वर्षीय मालपास को फरवरी 2019 के शुरू में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) द्वारा पूर्व विश्व बैंक प्रमुख जिम योंग किम के इस्तीफे के बाद अमेरिकी उम्मीदवार के रूप में चुना गया था। वह इस पद पर अकेले दावेदार थे।

आपको बता दे कि विश्व बैंक के पहले अध्यक्ष यूजीन मेयर (Eugene Meyer) थे। जो 1946 में नियुक्त हुए थे। इसके अलावा विश्व बैंक समूह के सभी अध्यक्ष एक संधि के अनुसार अमेरिकी मूल के चुने जाते है। कारण यह हो सकता है कि विश्व बैंक के कोटे में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी अमेरिका की है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vartaman Mein Vishwa Bank Ke Adhyaksh Kaun Hai