वर्तमान में ब्राजील के राष्ट्रपति कौन हैं?

(A) पाल श्मिट
(B) लसल्ज़ो सॉलीओम
(C) जेयर बोलसोनारो
(D) माएत्सु स्ज़ोरस

Answer : जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro)

Explanation : वर्तमान में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) हैं। वर्ष 2014 से पहले जेयर बोलसोनारो को रियो डि जनेरो से बाहर बहुत कम लोग जानते थे। वो 1991 से ब्राजील के निचले सदन, चैंबर ऑफ डेप्युुटीज के सदस्य थे। 2014 के बाद ब्राजील की अर्थव्युवस्थां लड़खड़ाई और बोलसोनारो का कद ऊंचा होता चला गया। जनवरी 2018 में बोलसोनारो ने सोशल लिबल पार्टी का दामन थाम लिया। जुलाई में वह राष्ट्रपति पद के उम्मीोदवार घोषित हुए थे। बोलसोनारो की आत्मकथा, जो उनके ही बेटे ने लिखी है, के अनुसार बोलसोनारो का राजनीति में आना अचानक ही हुआ था। वह सेना में रहना चाहते थे मगर कुछ सीनियर्स से बचने के लिए चुनाव लड़ा। दो साल काउंसिलर रहने के बाद उन्होंने केंद्रीय राजनीति का रुख किया।

साओ पाउलो में जन्में जेयर के माता-पिता उनका नाम मेसियस या ‘मसीहा’ रखना चाहते थे। एक पड़ोसी के कहने पर ब्राजीली फुटबॉलर के नाम पर उनका नाम ‘जेयर’ रखा गया। जेयर बड़े होकर ब्राज़ील की सेना में भर्ती हो गए। एक मैगजीन में उन्होंने सेना के अफसरों के कम वेतन पर लेख लिखा। इस पर उन्हें 15 दिन के लिए हिरासत में रहना पड़ा। बाद में उनपर मिलिट्री यूनिट्स में बम प्लांउट करने का भी आरोप लगा। 1988 में ब्राजील की सुप्रीम मिलिट्री कोर्ट ने उन्हें बरी किया। 15 साल सेना में बिताने के बाद वह कैप्टमन रैंक पर रिटायर हुए।
Tags : कौन क्या है ब्राज़ील राष्ट्रपति
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vartman Mein Brazil Ke Rashtrapati Kaun Hai