वरुण ग्रह की खोज किसने की थी?

(A) विलियम हरशेल
(B) जोहान गाले
(C) क्लाइड टॉम्बेग
(D) जॉन काउच एडम्स

Answer : जोहान गाले

Explanation : वरुण ग्रह की खोज जोहान गाले ने 1846 ई. में की थी। वरुण (Neptune) सौरमंडल का चौथा सबसे बड़ा एवं सर्वाधिक ठंडा ग्रह है। इसके भी चारों ओर वलय मिलते हैं तथा ये वलय सिलिकेट या कार्बन आधारित तत्त्वों से बने हैं। इसके वायुमंडल में 80% हाइड्रोजन एवं 19% हीलियम है, साथ-ही-साथ मीथेन की उपस्थिति भी है। इसका उपग्रह ट्रिटॉन पृथ्वी के चंद्रमा से बड़ा एवं वरुण की सतह से अधिक निकट है। इसे हरा ग्रह भी कहते हैं।
Tags : वरुण ग्रह
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Varun Grah Ki Khoj Kisne Ki Thi