वसई की संधि पर किस मराठा राजनेता ने हस्ताक्षर किए?

(A) बाजीराव द्वितीय
(B) विठुजी होल्कर
(C) दौलत राव सिंधिया
(D) माधव राव नारायण

Answer : बाजीराव द्वितीय

Explanation : वसई की संधि पर मराठा राजनेता बाजीराव द्वितीय 31 दिसंबर, 1802 को हस्ताक्षर किए थे। बाजीराव द्वितीय तथा अंग्रेजों के बीच वसई (वसीन) की संधि (Treaty of Bassein) को संपनन हुई थी। इस संधि के अनुसार, दोनों पक्षों ने संकट के समय एक-दूसरे का साथ देने का वचन दिया। पेशवा बाजीराव द्वितीय को अंग्रेजों ने 6000 सैनिक तथा तोपखाना दिया और बदले में पेशवा ने ₹ 26 लाख दिए। हालाँकि यह संधि सभी मराठी सरदारों को मंजूर नहीं थी, इसलिए बाद में जाकर द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध हुआ।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vasai Ki Sandhi Par Kis Maratha Rajneta Ne Hastakshar Kiye