वे न इहाँ नागर भले जिन आदर तौं आब में कौन सा अलंकार है?

(A) अन्योक्ति अलंकार
(B) विभावना अलंकार
(C) अनुप्रास अलंकार
(D) छेकानुप्रास अलंकार

Answer : अन्योक्ति अलंकार

Explanation : वे न इहाँ नागर भले जिन आदर तौं आब। फूलौ अनफूलौ भयो, गंवई गांव गुलाब। पंक्ति में अन्योक्ति अलंकार होता है। इस सुन्दर अन्योक्ति में बड़ा पैना व्यंग्य है। इसमें तीन अर्थ ध्वनित हो रहे हैं, जिनमें एक (प्रत्यक्ष) और दो (अप्रत्यक्ष) मुख्य हैं। कवि 'गुलाब' (प्रतिभाशाली कलाकार अथवा रूप-यौवन संपन्न सुन्दरी) को कह रहा है कि इस गंवारों के गांव में (असभ्य और संस्कारहीन लोगों को सभा में अथवा सौन्दर्य की सराहना में अयोग्य लोगों का सभा में) तेग फूलना न फूलना (गुणवान या गुणहीन होना) दोनों बराबर है।
अन्योक्ति अलंकार की परिभाषा – जहां अप्रस्तुत के द्वारा प्रस्तुत का व्यंग्यात्मक कथन किया जाए, वहां 'अन्योक्ति' अलंकार होता है। सामान्य हिंदी प्रश्न पत्र में अन्योक्ति अलंकार संबंधी प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए यह प्रश्न आपके लिए कर्मचारी चयन आयोग, बीएड, आईएएस, सब इंस्पेक्टर, पीसीएस, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी साबित होगें।
Tags : अन्योक्ति अलंकार अलंकार अलंकारिक शब्द
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ve Na Ihan Nagar Bhale Jin Aadar Taun Aab Main Alankar