वीर सावरकर का जन्म कब और कहां हुआ था?

(A) 18 मई 1882 को
(B) 25 मई 1883 को
(C) 28 मई 1883 को
(D) 12 मई 1888 को

Answer : 28 मई 1883 को महाराष्ट्र के नासिक में

Explanation : वीर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था। केवल 9 वर्ष की उम्र में उनकी मां राधाबाई का हैजे से निधन हो गया। इसके सात वर्ष बाद उनके पिता दामोदर पंत सावरकर का भी निधन हो गया। सावरकर का पालन पोषण उनके बड़े भाई गणेश ने किया। वर्ष 1901 में रामचंद्र त्रयम्बक चिपलूणकर की बेटी यमुनाबाई के साथ उनका विवाह हुआ। सावरकर की पहचान क्रांतिकारी, कवि, समाजसेवी, भाषाविद के तौर पर भी होती है। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन को उन्होंने अपनी कलम से सूचीबद्ध किया था। वे अपने जीवनकाल में कई बार जेल गए। इनमें सबसे ज्यादा लंबा समय 1911 से 1921 तक अंडमान की सेल्युलर जेल में रहा। उन्हें काले पानी की सजा सुनाई गई थी। सावरकर देश के अकेले ऐसे व्यक्ति है रहे हैं जिन्हें आजीवन कारावास की दो बार सजा सुनाई गई थी। जब वे अंडमान के जेल में बंद थे तो उन्होंने पत्थरों से जेल की दीवरों पर 10 हजार से ज्यादा कविताएं लिखीं थीं।
Tags : वीर सावरकर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Veer Savarkar Ka Janm Kab Aur Kahan Hua Tha