वीर सावरकर के पुत्र का क्या नाम है?

(A) प्रभात सावरकर
(B) रामचंद्र सावरकर
(C) विश्वास सावरकर
(D) आलोक सावरकर

Answer : विश्वास सावरकर

Explanation : वीर सावरकर के पुत्र का नाम विश्वास सावरकर है। उनकी एक पुत्री प्रभात चिपलूनकर भी थी। विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था। महज 9 वर्ष की उम्र में उनकी मां राधाबाई का हैजे से निधन हो गया। इसके सात वर्ष बाद उनके पिता दामोदर पंत सावरकर का भी निधन हो गया। सावरकर का पालन पोषण उनके बड़े भाई गणेश ने किया। वर्ष 1901 में रामचंद्र त्रयम्बक चिपलूणकर की बेटी यमुनाबाई के साथ उनका विवाह हुआ। उनके ससुर जी ने उनकी विश्वविद्यालय की शिक्षा का भार उठाया। वीर सावरकर की लिखी गई 'The Indian War of Independence-1857 से ब्रिटिश शासन बुरी तरह से हिल गया था। नासिक के कलेक्टर की हत्या के आरोप में अंग्रेजों ने 1911 में सावरकर को काले पानी की सजा सुनाई थी।
Tags : वीर सावरकर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Veer Savarkar Ke Putra Ka Kya Naam Hai