वीर सावरकर को कौन सी जेल में रखा गया था?

(A) नैनी जेल
(B) बनारस जेल
(C) सेल्यूलर जेल
(D) इलाहाबाद जेल

Answer : सेल्यूलर जेल

Explanation : वीर सावरकर को सेल्यूलर जेल में रखा गया था। नासिक जिले के कलेक्टर जैकसन की हत्या के लिए नासिक षडयंत्र कांड के अंतर्गत वीर सावरकर 8 अप्रैल,1911 को काला पानी की सजा सुनाई गई और सैल्यूलर जेल पोर्ट ब्लेयर भेज दिया गया। जहां वीर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) को सैल्यूलर जेल की तीसरी मंजिल की छोटी-सी कोठरी में रखा गया था। सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र में नासिक के निकट भागुर गांव में एक चितपावन ब्राह्मण परिवार में हुआ था। महज 9 वर्ष की उम्र में उनकी मां राधाबाई का हैजे से निधन हो गया। इसके सात वर्ष बाद उनके पिता दामोदर पंत सावरकर का भी निधन हो गया। सावरकर का पालन पोषण उनके बड़े भाई गणेश ने किया। उन्‍होंने पुणे के फर्ग्‍युसन कॉलेन से स्‍नातक की डिग्री हासिल की, लेकिन स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्‍सा लेने के कारण अंग्रेजी हुकूमत (British Raj) ने इसे वापस ले लिया था। यही नहीं, लंदन के ग्रे इन कॉलेज से वकालत की डिग्री भी हासिल की थी, लेकिन इंग्लैंड के राजा के प्रति वफादारी की शपथ लेने से इनकार कर देने पर उन्‍हें वकालत करने से रोक दिया गया।
Tags : वीर सावरकर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Veer Savarkar Ko Kaun Si Jail Mein Rakha Gaya Tha