‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ किस शहर का रेलवे स्टेशन है?
'Virangana Laxmibai' railway station is the railway station of which city?
(A) ग्वालियर
(B) झांसी
(C) इंदौर
(D) इटारसी
Explanation : 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' झांसी शहर का रेलवे स्टेशन है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन कर दिया है। गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर 29 दिसंबर 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। बता दें कि अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई 18 जून, 1858 को ग्वालियर में ब्रिटिश सेना से युद्ध में शहीद हो गयी थीं। अब उनकी याद में योगी सरकार ने स्टेशन का नाम उनके नाम पर करने का फैसला किया था। इसके अलावा भी योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों के नाम बदले हैं। जिसमें इलाहाबाद को प्रयागराज, मुगलसराय को दीनदयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद को अयोध्या रेलवे स्टेशन प्रमुख है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams